रुडकी, जुलाई 26 -- शहर में शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर भाग लिया। शनिवार को लेबर चौक के पास स्थित एक होटल में कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और नृत्य किया। उन्होंने हरियाली तीज के महत्व और भगवान शिव और माता पार्वती की कथा के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विशेष रूप से बनाए गए व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था मेहंदी लगाना और सुहाग की सामग्री का आदान-प्रदान। महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी लगाई और सुहाग की सामग्री जैसे कि बिंदी, साड़ी, और चूड़ियों का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम में डांस आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जीतकर...