मिर्जापुर, जुलाई 29 -- चुनार, न्दुस्तान संवाद। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कांवरियों ने अदलपुरा स्थित शीतलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। हर हर महादेव के जयघोष से पुरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। शीतलेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने से पहले बड़ी संख्या में पहुंचे कांवरियों ने शीतला धाम घाट पर गंगा स्नान कर घड़ा में जल भरकर हर हर महादेव बोल बम का जय घोष करते हुए पहुंचे शीतलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वातावरण शिव मय हो रहा था। प्रत्येक सोमवार को शीतलेश्वर महादेव का हर सोमवार को जलाभिषेक किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...