बिजनौर, जून 30 -- अषाढ़ माह के सोमवार को बसन्ती माता मंदिर पर श्रद्धालुओं ने कुन्डारे चढ़ाये और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर बच्चो ने मेले में जमकर खरीदारी की। बसंती माता क्षेत्र में भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रही। अषाढ़ माह के सोमवार को टीला मंदिर व बसन्ती माता क्षेत्र स्थित मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और बच्चों की दीर्घ आयु व स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर के आस-पास मेला लगाया गया जिसमें बच्चों ने खेल खिलौने व मिठाई आदि की खरीदारी की। चाट पकौड़ी की स्टालो पर भी बच्चों की खासी भीड़ रही। बसंती माता पर मेले के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़ के कारण डबल फाटक, मौहल्ला मुगलूशाह, हकीमो के चोराहे व टीला मंदिर आदि...