गुड़गांव, जुलाई 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शीतला माता रोड पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) सर्वे पूरा हो गया है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने अब एफओबी की ड्राइंग तैयार करने के लिए सलाहकार कंपनी को जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके आने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जीएमडीए ने करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से पिछले साल दिसंबर माह में एक कंपनी को चार जगहों पर एफओबी निर्माण का काम सौंपा था। इसमें शीतला माता रोड के अलावा ओल्ड दिल्ली रोड, गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर सीडी चौक और रहेजा मॉल शामिल हैं। रहेजा मॉल के समीप एफओबी निर्माण को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से एनएचएआई ने इनकार कर दिया है। सीडी चौक के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है। मौके पर जमीन की पैमाइश की जा रही है। इस...