गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को शीतला माता रोड पर सेक्टर-पांच से लेकर कृष्णा चौक पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चला। यह कार्रवाई जीएमडीए और नगर निगम ने संयुक्त रूप से की। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस रोड पर करीब 500 मीटर के दायरे में 250 दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ था। उन्हें दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया। कुछ दुकानदारों ने मौके पर अतिक्रमण को हटा लिया। सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों की तरफ बनाए गए करीब 15 फीट के रैंप को तोड़ डाला। करीब 30 दुकानदारों ने ऊंचा रैंप बनाया हुआ था। इन्हें तोड़ा गया। इससे आवागमन बेहतर हो गया। पार्किंग की व्यवस्था हो गई। दुकानदारों को सलाह दी गई कि वे अपनी दुकानों के बाहर पार्किंग के लिए जगह छोड़ें। इससे प...