फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- थाना जसराना क्षेत्र के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में लगे पीतल के घंटे एवं घंटियों को चोर चुरा ले गए। कोतवाली पहुंचे लोगों ने तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर जाकरजांच पड़ताल की है। थाना क्षेत्र के गांव बछामई में प्रसिद्ध शीतला माता का मंदिर है। जहां आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों की अपार श्रद्धा है। सुबह जब मंदिर से जुड़े लोग एवं ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो मंदिर परिसर का नजारा देखकर चौंक गए। मंदिर परिसर में लगे घंटे एवं घंटियों के साथ दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे पीतल के घंटों के साथ अन्य सामान को चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। मंदिर से जुडे अजीत सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, उमेश बाबू, यतेंद्र सिंह, विनय कुमार, महेश चंद्र, प्रबल प्रताप आदि लोगों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है...