गंगापार, अगस्त 6 -- थाना क्षेत्र के सेहरा गांव में स्थित शीतला माता मंदिर में बीती रात चोर मंदिर में लगी घंटी और चांदी का मुकुट चुरा ले गए। घटना की जानकारी सुबह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल थाना कौंधियारा को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना की जांच शुरू कर दी गई है और मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि महज दो हफ्ते पहले सेहरा गांव के ही शंकर भगवान के मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गया था, जिसे अगले ही दिन बरामद कर लिया गया था। लगातार मंदिरों को निशाना बनाए जाने से गांववासियों में आक्रोश और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की म...