मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। शीतला माता मंदिर परिसर में रविवार की सुबह से श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ शुरु हो गया। इस दौरान आठ हजार से अधिक भक्त सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए। इस दौरान भक्तों द्वारा जयश्रीराम के जयकारें से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में काशी के विद्वानों के साथ पूर्वांचल के गैर जनपदों से भी काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल ने बताया की ऐतिहासिक सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल हैं। पूजन कार्यक्रम सुबह से प्रारम्भ हो चुका है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से प्रत्येक रविवार को सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। इस बार सवा लाख हन...