मऊ, नवम्बर 18 -- मऊ, संवाददाता। श्री शीतला माता धाम के पुननिर्माण के क्त्रम में भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन 27 नवम्बर को किया जाना है। समारोह को ऐतिहासिक और भव्य बनाए जाने को लेकर सोमवार को मंदिर समिति के सदस्यों की आमसभा की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र ने कहा कि शिलान्यास समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि शीतला माता मंदिर अब अपनी भव्यता के कारण अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा। इसमें सभी भक्तों और समिति के सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान शामिल है। इस अवसर पर समिति के भरत लाल राही, रामकेर विश्वकर्मा, उमाशंकर चौरसिया, आनंद कुमार, कल्याण सिंह, राजकुमार तिवारी, राम अवध सिंह, अनिल वर्मा, अरविंद बरनवाल, ...