गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को अगले साल में शुरू करने की तैयारी तेज हो गई हैं। इस अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरण मुहैया करवाने के लिए लगाया गया टेंडर शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक में रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर आवंटन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। गांव खेड़की माजरा (सेक्टर-102ए) में इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण करीब 30 एकड़ में उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (यूपीआरएनएनएल) की तरफ से किया जा रहा है। इसका खर्चा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) वहन कर रहा है। करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से इस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की इमारत तैयार हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस अस्पत...