किशनगंज, मई 4 -- किशनगंज, एक संवाददाता। शुक्रवार की शाम किशनगंज शहर के शीतला मंदिर चौक स्थित शीतला मंदिर में मां शीतला पूजा एवं संतोषी पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी रही। मां के दर्शन और पूजन के लिए शहर के अलग-अलग इलाके से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। मां के चरणों में मत्था टेक श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। आयोजक ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ मां की पूजा-अर्चना की गई है। इस अवसर पर महाप्रसाद खिचड़ी का भी आयोजन किया गया था। इस पूजा को सफल बनाने में मंदिर के प्रमुख पंडित जी दुखम साह, पप्पू साह, निक्कू साह, जुकेश साह, बलराम कुमार आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...