मैनपुरी, सितम्बर 18 -- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत चेयरमैन संगीता गुप्ता, ईओ बुद्धि प्रकाश की देखरेख में वार्ड शीतला धाम में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में 100 कर्मचारी लगाए गए। जिन्होंने डिवाइडर व मंदिरों के आसपास सफाई अभियान चलाकर इलाके को साफ सुथरा बनाया। गुरुवार को अभियान के तहत कूड़ा वाहनों से पूरे मंदिर प्रांगण का कूड़ा उठवाया गया। चेयरमैन ने बताया कि पीएम के जन्मदिवस को लेकर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सफाई अभियान सभी वार्डों में बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। शहर की जनता भी इस अभियान में सहयोग करे और अपने-अपने इलाके को साफ सुथरा रखे। ईओ ने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से चलेगा। जिसमें सफाई नायक और सफाई निरीक्षक लगातार सफाईकर्मियों से अपनी देखरेख में सफाई करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जलभराव वाले स्थानों, नाले नालियों व खाली ...