देवघर, फरवरी 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। टावर चौक के निकट शीतला मंदिर के सामने का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और अत्यधिक खतरनाक स्थिति मेंहै। प्रशासन द्वारा इस इमारत को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया जा चुका है। यह इमारत कभी भी गिरकर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार इमारत को पूरी तरह गिराने का प्रयास किया गया। लेकिन वहां अवैध रूप से निवास कर रहे 4-5 लोगों ने इस प्रक्रिया में बाधा डाल दी। ये लोग न केवल अवैध रूप से रह रहे हैं, बल्कि बिना किसी कानूनी अधिकार के अपनी दुकानें भी चला रहे हैं। ये लोग सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का भव्य जुलूस सह शिव बारात इसी रास्ते से निकलेगा। जिसका मुख्य मार्ग इस इमारत...