दुमका, नवम्बर 4 -- सरैयाहाट। सरैयाहाट बाजार स्थित शीतला मंदिर में मंगलवार को पंडित राजू मिश्रा के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में मंदिर नवनिर्माण को लेकर फुलाईस रखा गया। इसमें मां शीतला ने फुलाईस स्वीकार कर लिया गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। बताये कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पिछले दिनों सार्वजनिक मां शीतला मंदिर के भवन नवनिर्माण हेतू बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि उक्त मंदिर का नये सीरे से नवनिर्माण किया जाऐगा। जिससे श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में परेशानी नहीं हो। जिसको लेकर मंगलवार को माता के मंदिर में फुलाईस रखा गया। इस मौके पर ओम प्रकाश साह, राजेश साह, राधेश्याम साह, संजय साह, विजेन्द्र साह, सुशीला देवी इत्यादि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...