चक्रधरपुर, जुलाई 16 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर शीतला मंदिर कांवरिया संघ बुधवार को बाबाधाम के लिए रवाना हुए। बुधवार की सुबह 10 बजे न्यू बस स्टैंड हनुमान मंदिर में सभी कांवरिया पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना के बाद करीबन 150 कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुए। गुरुवार को सभी कांवरिया सुल्तानगंज में पूजा अर्चना कर जल उठाकर पैदल बाबाधाम पहुंचेंगे। जहां सोमवार को बाबाधाम में भोलेशंकर को जलाभिषेक करेंगे। उसके बाद बासुकिनाथ, काशी विश्वनाथ समेत अन्य जगहों पर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में कांवरिया मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...