गंगापार, जून 27 -- क्षेत्र के शीतला धाम मंदिर सारीपुर में गुरुवार से शुरु हुए गुप्त नवरात्र के चलते दूर दूर से मां के भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के लिए जुट रही है। घूरपुर के सारीपुर गांव स्थित कालिंदी के तट पर स्थित प्राचीन मां शीतला धाम मंदिर जहां क्षेत्रीय आस्था से जुड़ा हुआ है, वहीं इस धाम में आस पास के जनपदों सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश के कई जिले के भक्तों का भी जमावड़ा रहता है। वर्ष के दोनों नवरात्र और प्रति सोमवार और शुक्रवार को इस धार्मिक स्थल पर भक्तों की भीड़ एकत्र होती है। किंवदंती यह है कि मां के चरणों में जो भी मानते श्रद्धा भाव से मांगी जाती है उसकी सभी मन्नतें पूरी होती हैं। इसी क्रम में आषाढ़ मास की प्रतिपदा से शुरू हुए गुप्त नवरात्र को लेकर गुरुवार से ही भक्तों की भीड़ मां के चरणों में पूजा करने के लिए आनी शुरू हो गई। नवरात...