गंगापार, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को उरुवा विकास खंड क्षेत्र स्थित रामनगर शीतला माता मंदिर में दर्शन एवं पूजन के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। भारी संख्या में लोगों ने माता के मंदिर में मत्था टेका एवं मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा मंदिर के पुजारी मदन पंडा,शीतला पंडा,रोहित एवं मुकेश पंडा ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में भक्तों की भीड़ हमेशा रहती है परंतु नवरात्र के वजह से आज के दिन भक्तों का आगमन ज्यादा हो रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन सुबह उरुवा विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना मां शैलपुत्री स्वरुप की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की गई। क्षेत्र के उरुवा बाजार,बरवा,हुल्का,रामनगर बाजार,उंचडीह बाजार, सोनार का तारा,चिलबिला,बिगहनी और सिरसा आदि बाजारों सहित दूरदराज के ...