आजमगढ़, जुलाई 2 -- निजामाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक आलम बदी आजमी ने मंगलवार को शीतला धाम मंदिर पहुंचकर विधायक निधि से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के पुजारी को माला पहनाने के बाद अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। निजामाबाद स्थित शीतला धाम मंदिर पर विधायक निधि से सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। सपा विधायक ने निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर एवं गेट के बाहर इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता खंगाली। विधायक ने कहा कि 1996 में जब वे पहली बार विधायक हुए तभी से क्षेत्र के चार धार्मिक स्थलों शीतला धाम, दत्तात्रेय धाम, दुर्वासा धाम और अवंतिकापुरी धाम में श्रद्धालुओं के लिए हॉल बनवाया। शीतला धाम का बहुत विकास हो चुका है। मंदिर परिसर में बहुत सी दुकानें बन गई हैं। विधायक ने शीतला धाम मंदिर के पुजारी अशोक माली और राकेश को अंगव...