जौनपुर, जनवरी 24 -- जौनपुर, संवाददाता। शीतला चौकिया धाम में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के प्रथम दिन भोजपुरी कलाकारों और कॉमेडियन ने अपना जलवा बिखेरा। अपनी कला प्रस्तुत कर दर्शकों श्रोताओं का मन मोह लिए। महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार की शाम छह बजे से शुरू हुई भजन संध्या देर रात तक चलती रही। भोजपुरी एक्टर आशीष माली द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सुर संग्राम विजेता हरिओम तिवारी ने माता शीतला का गीत माई हो तनी आ जाईतु, गधा पे होके सवार प्रस्तुत की। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत मां की प्रतिष्ठा में प्रस्तुत किए।कलाकारों ने मां शीतला का गीत और भक्ति गीत से भक्तों को भाव विभोर कर दिया.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जौनपुर अजीत प्रजापति, मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा, पूर्व पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ,पीयूष गुप्ता, राजेश श...