विकासनगर, सितम्बर 17 -- विकासनगर, संवाददाता। पछुवादून में बरसाती नदी शीतला ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। नदी के साथ लगते कृषि रकबे पर लगी फसलों की जगह रेत-बजरी, कंकर व कूड़ा-करकट दिख रहा है। जबकि कई बीघा जमीन को बाढ़ का पानी लील गया है। केदारावाला और छरबा में शीतला नदी के उफान ने किसानों को भारी नुकसान हुआ है। करीब सौ बीघा कृषि भूमि भू कटाव की जद में आने से धान की फसल तबाह हो गई है। छोटे और मझौले किसान जिन खेतों में धान की फसलों की हरियाली देख खुश होते थे, आज वही किसान अपनी जमीनों को बंजर हुआ देख दुखी हो रहे हैं। जबकि अभी भी शीतला नदी का बहाव कृषि भूमि की ओर ही है, जिससे किसानों को अधिक नुकसान होने की चिंता सता रही है। भला ऐसा कौन किसान होगा जिसे अच्छी बरसात होने की खुशी नहीं होती। लेकिन पछुवादून में ऐसे सैकड़ों किसान परिवार हैं...