हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। जल संस्थान के फिल्टर प्लांट बंद होने से सोमवार को पानी का संकट बना रहा। शीतलाहाट फिल्टर प्लांट बंद होने से हल्द्वानी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सोमवार को पेयजल की कमी से जूझना पड़ा। वहीं गौला बैराज से सिल्ट निकाले जाने से शीशमहल प्लांट तीन घंटे बंद रहे। इससे शाम को होने सप्लाई की सप्लाई प्रभावित हुई। जल संस्थान के कनिष्क अभियंता सतीश बिष्ट ने बताया कि प्लांट का संचालन प्रभावित होने से पानी की सप्लाई प्रभावित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...