अल्मोड़ा, सितम्बर 23 -- नगर के शीतलापुष्कर मैदान में रामलीला मंचन शुरू हुआ। नारद मोह, रावण व उसके भाइयों को शिव का वरदान, श्रीराम व सीता का जन्म का मंचन हुआ। भगवान शिव की भूमिका में धीरेंद्र मठपाल, नारद मोहन जोशी, इंद्र सुधीर मठपाल, रावण धीरेंद्र पुजारी, कुंभकर्ण संजय पंत, विभीषण नितेश पांडे, दशरथ भैरव पंत ने निभाई। यहां डा. तारा लाल साह, मदनमोहन पांडे, भुवन चौधरी, परितोष साह, मनोज मठपाल, लक्ष्मी लाल साह आदि थे। रानीखेत में नारद मोह के साथ रामलीला शुरू रानीखेत। नगर की ऐतिहासिक खड़ी बाजार के रामलीला मंच में रामलीला महोत्सव शुरू हो गया है। पहले दिन नटी सूत्रधार और नारद मोह के दृश्यों का मंचन हुआ। इसके अलाव सूत्रधार का किरदार हर्षित देव, नटी का वत्सल, जबकि परमवीर माहरा विष्णु, नितेश जोशी इंद्र, हिमांशु रावत उर्वशी, परमानंद शायर मोहिनी, कुसाग...