खगडि़या, दिसम्बर 31 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में शीतलहर व कड़ाके के ठंड क ो लेकर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रिया राज ने लोगों से बचाव के लिए मंगलवार को अपील की है। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से अपील की कि लगातार बढ़ रहे ठंड को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर जरूरत नहीं हो तो अनावश्यक घरों से नहीं निकलें। कहा कि शीतलहर एक गंभीर मौसमी आपदा है। इस मौसम में बूढ़े, बच्चे, श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि अभी के समय में हाइफोथर्मियां, हृदय संबंधी रोग से जुड़े मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। वहीं लोगों को अलाव का सहारा लेने की भी अपील की। साथ ही पशु को बाहर में नहीं छोड़ने की भी अपील पशुपालकों से की है। साथ ही कहा कि सभी सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैण्ड समेत विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई ...