बक्सर, दिसम्बर 20 -- पेज- युवा के लिए मध्य विद्यालय रामपुर मठिया में शिक्षकों ने रोचक तरीके से दी जानकारी: फोटो-15, कैप्सन :- शनिवार को मध्य विद्यालय मठिया में ठंड से बचाव का गुर सीखते बच्चे डुमरांव, संवाद सूत्र। शनिवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर मठिया में शीतलहर से होने वाले संभावित नुकसान एवं उससे बचने के उपायों को लेकर बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में बच्चों को सतर्क करना और उन्हें स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति सजग बनाना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह नोडल शिक्षक अरुण कुमार ने बच्चों को शीतलहर के प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड से सर्दी-खांसी, बुखार, निमोनिया, त्वचा संबंधी रोग और कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर छोटे ब...