गोपालगंज, दिसम्बर 20 -- गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को शीतलहर से होने वाले खतरों और उससे बचाव के उपायों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत फोकल शिक्षक एवं बाल प्रेरकों ने बच्चों के साथ चर्चा और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शीतलहर के प्रभाव तथा उससे बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि ठंड के मौसम में जब तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है, तो उसे शीतलहर की स्थिति माना जाता है। राज्य में सामान्यतः दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के तीसरे सप्ताह तक शीतलहर का प्रकोप रहता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर वर्गों को विशेष खतरा होता है। फोकल शिक्षकों ने शीतलहर या अत्यधिक ठंड लगने पर होने वाले लक्षणों की जानकारी दी। बताया गया कि इस दौरान श...