फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- नूंह। जिले में तेजी से बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने शीत लहर और पाले से बचाव की एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने लोगों से गर्म कपड़े पहनने, सावधानी बरतने और बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपने क्षेत्रों में ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बेघर लोगों को खुले में न सोना पड़े, इसके लिए रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। पिलानी ने सामाजिक संस्थाओं से जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, जूते और कंबल उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ठंड से पशु-पक्षी और फसलों को भी खतरा है, इसलिए किसानों और पशुपालकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...