बक्सर, जनवरी 3 -- युवा पेज के लिए नावानगर। प्रखंड के सभी प्राथमिक वो मध्य विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को शीतलहर से बचने के उपाय पर विस्तार से बताया गया। बताया गया कि शीतलहर के दौरान वातावरण के तापमान में भारी गिरावट हो जाती है। इससे शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़ा पहनना आवश्यक होता है। ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए। हल्के गर्म पानी से स्नान करना चाहिए। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी शीतलहर के दौरान आमजन के लिए सुरक्षा उपाय जारी किए जाते है। मिट्टी के तेल, हीटर और कोयले के जहरीले धुएं से बचने के लिए समुचित हवा का प्रबंध करना चाहिए। गर्म खाना खायें ताकि आपके शरीर को अतिरिक्त उर्जा प्रदान हो सके। मौके पर प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...