औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। जिले में शीतलहर के बढ़ते असर को देखते हुए अब एक भी गरीब, असहाय या मजबूर व्यक्ति ठंड से न छूटे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी पात्रों की सूची खंड विकास अधिकारियों से तत्काल प्राप्त कर ग्राम पंचायत स्तर पर कंबल वितरण कराया जाए और इसकी डिजिटल डायरी भी तैयार की जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कंबल वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान छात्रवृत्ति से जुड़े मामलों मे...