महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से बढ़ी ठंड ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। सोमवार को महराजगंज में लोगों को दोपहर बाद धूप के दर्शन हुए। इसके बाद भी गलन भरी ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। गलन के कारण पारा लुढ़क कर 9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। अत्यधिक गलन के कारण रोडवेज की बसों में यात्री कम ही मिल रहे हैं। कोहरे व ठंड के कारण से ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। रेलवे स्टेशन पर भी बहुत ज्यादा यात्री नहीं पहुंच रहे हैं। सुबह-शाम अधिक कोहरा गिरने से मोटर साइकिल, कार चालक, ट्रक व बस चालकों को आने-जाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। रात्रि में बर्फीली हवाओं के प्रकोप के कारण न्यूनतम पारा भी गिर कर 9 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। अधिकतम व न्यूनतम पारा में गिरावट होने से गलन से...