कन्नौज, नवम्बर 11 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले के सभी अस्थायी एवं स्थायी कांजी हाउस तथा कान्हा उपवनों में संरक्षित गोवंशों को शीतलहर और ठंड से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि गो आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव हेतु तिरपाल, बोरे, पराली आदि सामग्री का उपयोग कर शेड को ढकने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे गोवंशों को पर्याप्त ऊष्मा मिल सके। सभी गोशालाओं में जूट के बोरे से झूल पहनाने और रात्रि में किसी भी गोवंश को खुले में न रखने पर विशेष बल दिया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी गोशालाओं को निर्देश दिए गए हैं कि दिन के समय गोवंशों को धूप में रखा जाए और स्वच्छ, ताजे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो। जहां आवश्यकता हो, वहां अलाव की व्यवस्था भी की जाए, ताकि ठंड से किसी प्रकार की हानि न हो...