चतरा, दिसम्बर 15 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। चतरा जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड से आम, खास, गरीब व असहाय वर्ग को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने त्वरित पहल की है। उपायुक्त कृति के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों एवं अंचलों में शीतलहर से बचाव के लिए अलाव जलाने हेतु राशि आवंटित की गई है। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चौक-चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि कहीं भी अलाव की व्यवस्था तत्काल नहीं हो पाती है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जाए। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सभी अंचलों को आवंटन राशि उपलब्ध करा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचल चतरा को 20 हजार 500 रुपये, स...