महाराजगंज, दिसम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 26 व 27 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगा। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए है। विद्यालयों में कार्यरत समस्त शैक्षिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को पूरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...