अररिया, जनवरी 9 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में भीषण ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाईजरी जारी किया है। भीषण ठंड से बचाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी स्वास्थ्य एडवाईजरी में सभी अस्पताल प्रभारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शीतलहर व ठंड से बचाव और इसके लक्षणों से आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल के चिकित्सकों से लेकर आशा कार्यकर्ता तक को ठंड व शीतलहर से संबंधित प्रतिवेदन मांगी गयी है। इसके अलावा अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता और ऐसे मरीजों की ईलाज के लिए विशेष इंतेजाम पुख्ता रखने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड से पीड़ित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके अला...