शामली, दिसम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष पूनम तोमर ने भीषण शीतलहर और घने कोहरे के मद्देनजर विद्यालयों के समय में परिवर्तन की मांग को लेकर ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संघ ने प्राइमरी व जूनियर स्तर के बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का समय प्रातः 10 बजे से करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान मौसम में सुबह 9 बजे या उससे पहले बच्चों को विद्यालय भेजना उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन रहा है। ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों में निमोनिया, फ्लू एवं श्वसन संबंधी बीमारियों का जोखिम बढ़ गया है। इसके साथ ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रहती है, जिससे बच्चों के पैदल चलने या वाहनों से आने-जाने में...