लखीसराय, दिसम्बर 25 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। पिछले छह दिनों से जिले में घना कुहासा छाया हुआ है, जिससे ठंड और कनकनी में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को भी सुबह से लेकर दोपहर तक घना कुहासा छाया रहा। सूरज के दर्शन लोगों को नसीब नहीं हुए। मौसम की इस बेरुखी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ठंड और कुहासे के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं सड़कों और बाजारों में चहल-पहल काफी कम देखी जा रही है। सुबह के समय कुहासा इतना घना था कि दृश्यता बेहद कम हो गई थी। हालांकि शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में कुहासे का असर अपेक्षाकृत कम देखा गया, लेकिन जैसे ही लोग एनएच और बाजार क्षेत्र से बाहर निकले, वहां कुहासे का प्रभाव अधिक नजर आया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और कई...