जमुई, दिसम्बर 24 -- जमुई, एक प्रतिनिधि मौसमी बदलाव और पछुआ हवा के तेज बहाव के कारण पड़ने वाले इस भीषण ठंड एवं घने कोहरे से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड़ कपा देने वाली इस ठंड से लोगों को रोजमर्रा के कामकाज को लेकर अपने घरों से निकलना दूभर सा हो गया है। अचानक छाये घने कोहरे एवं शीतलहर के प्रकोप के कारण बजार सहित सड़कों पर लोगों के आवागमन में भारी कमी देखी जा रही है। वहीं उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा को लेकर विद्यालय आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इधर घने कोहरे के कारन धुप नहीं निकलने के कारण आमलोग दिनभर अपने घरों में दुबके रहे। बुखार और सर्दी-खांसी से लोग पीड़ित: बढ़ती ठंड और शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अधिकांश घरों में लोग बुखार और सर्दी-खांसी से पीडि़त हो रहे हैं। परिवार में एक ...