सीवान, दिसम्बर 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में शीतलहर चल रही है। लगातार तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। जिले में कड़ाके की ठंड है, बावजूद प्रशासन की ओर से समुचित तरीके से अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं, खासकर गरीब व बेघर लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा कि इस मद में राशि जारी किए जाने के बावजूद नगर परिषद व जिला प्रशासन की उदासीनता से शहर के ज्यादातार सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जल रहे। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। हालांकि नगर परिषद की ओर से अत्यधिक ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आमजन की सुविधा का ख्याल रखते हुए 19 दिसंबर को ही पत्र जारी कर शहर के जेपी चौक, मालवीय चौक व शांति वट वृक्ष समेत 35 स्थानों पर अलाव जलवाने का निर्देश नप कर्मियों को दिया गया। फिर भी जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई न...