लखनऊ, दिसम्बर 24 -- मुख्य सचिव एसपी गोयल ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शीतलहर से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएं। किसी भी दशा में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ न पाया जाए। मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रंसिंग शीतलहर से बचाव के लिए किए गए इंतजामों, अलाव, रैन बसेरों की जानकारी दी जाए। नियमित निरीक्षण कर निराश्रितों व जरूरतमंदों को तत्काल रैन बसेरों तक पहुंचाएं। रैन बसेरों में सभी सुविधाएं जैसे बिस्तर, कंबल, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व स्वच्छता आदि उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि शीतलहर से बचाव के इंतजामों का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण भी कराएं। अलाव, रैन बसेरा व अलाव के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि की मांग की जा सकती है। सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टेशन, लवे स्टेशन,...