भागलपुर, फरवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जलवायु परिवर्तन के कारण यूं तो पूरे विश्व के मौसम में बदलाव हो रहा है। लेकिन भागलपुर में इस बार की ठंड के मौसम में ऐसा कुछ हुआ, जो कि भागलपुर के मौसम विभाग के इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस बार जिले में ठंड तो पड़ी, लेकिन एक भी दिन ऐसा नहीं आया, जबकि जिले में कोल्ड डे यानी शीत दिवस या फिर कोल्ड वेव यानी शीतलहर पड़ी हो। मौसम के अचानक के इस परिवर्तन के कारण मौसम वैज्ञानिक से लेकर कृषि वैज्ञानिक तक अचंभे हैं। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने कहा कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में तापमान तो हर साल की तरह नीचे आया, लेकिन लंबे समय तक ठंड नहीं पड़ी। यहां तक एक दिन न तो कोल्ड वेव न ही कोल्ड डे की स्थिति बनी। भारतीय मौसम विभाग के 1985 से उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार, ...