बागपत, जनवरी 6 -- बागपत। जनपद में पिछले कई दिनों से शीतलहर चल रही है, जिस कारण अत्यधिक सर्दी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिसके चलते धूप नहीं निकली। वहीं, सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहा, जिसके चलते वाहन चालक परेशान बने रहे। कड़ाके की ठंड में बच्चे से लेकर बूढ़े तक बीमार हो रहे हैं। लोगों में हार्टअटैक व अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा भी अधिक बढ़ गया है। जनपद में कड़कड़ाती सर्दी के सितम से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सर्दी का आलम यह है कि लोगों को काम करने में भी काफी कठिनाई हो रही है। मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूरज भी बादलों की ओट में छिपा रहा, जिस कारण धूप नहीं निकली और शीतलहर अधिक चलने से ठंड काफी बढ़ गयी है। अत्यधिक सर्दी के कारण सुबह के समय काम पर निकले लोगों को बहुत...