छपरा, नवम्बर 18 -- पशुपालन निदेशालय ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को भेजा पत्र पशुपालन विभाग में सभी पशुपालकों को सतर्क रहने को कहा है छपरा, नगर प्रतिनिधि। पशुपालन निदेशालय ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को शीतलहर से होने वाली पशु क्षति से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। शीत लहर से पशुओं के बचाव के संबंध में गाइडलाइन जारी किया है।निदेशक ने जारी पत्र में कहा कि आसन्न शीत ऋतु में शीतलहरों से पशुधन के प्रभावित होने एवं उनकी क्षति की संभावना बनी रहती है। पशुओं में हाइपोथरमिया, फ्रोस्टबाइट, लॉस ऑफ एप्पेटाइट, विशेष कर भारी वजन वाले पशुओं में अर्थराइटिस पालतू कुत्तों में निल कफ और प्रतिरोधक बीमारी की समस्या देखी जाती है। शीत ऋतु में पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए ठोस रणनीति के तहत रोग निरोधक उपाय किया जाना, प्राथमिक उप...