जहानाबाद, नवम्बर 30 -- शीतलहर से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष प्रचार-प्रसार कार्यक्रम होगा राज्य सरकार द्वारा गरीब, नि:सहाय एवं बेघर व्यक्तियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले में सामान्यत: दिसंबर से जनवरी माह के दौरान ठंड की व्यापकता एवं तीक्ष्णता अत्यधिक बढ़ जाती है तथा कई अवसरों पर शीतलहर एवं पाला जैसी भयावह परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। इस वर्ष भी तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है और निकट भविष्य में शीतलहर के प्रकोप में वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आपदा र...