हजारीबाग, दिसम्बर 20 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह इचाक प्रखंड के शिक्षा विभाग के नि वर्तमान सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता ने डीसी को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में लिखा है कि वर्तमान में जिला भर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो चुका है। काफी कोहरा के कारण तनिक भी आगे दिखाई नहीं पड़ता है और इसी कठिन परिस्थिति में बच्चे को विद्यालय जाना पड़ रहा है। इससे बच्चे सुरक्षित नहीं है। विद्यालय खुले रहने से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां सरकार शीतलहर और कड़ाके की ठंड से बचाव का सुझाव दे रही है वहीं दूसरी ओर बच्चे एवं बच्चियां विद्यालय जाकर परीक्षा लिखने को मजबूर हैं। आगे कहा कि...