बोकारो, दिसम्बर 9 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की ओर से सोमवार की देर शाम 6 बजे पेटरवार तेनुचौक पर अलाव की व्यवस्था की गई, ताकि राहगीरों को शीतलहर से राहत मिल सके। इस दौरान प्रखंड प्रशासन की ओर से तेनुचौक, न्यू बस पड़ाव, बाजार टांड सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। अलाव की व्यवस्था किये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने कहा कि जब तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा ,तक चौक चौराहों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी, ताकि राहगीर, यात्रियों को शीतलहर का सामना नही करना पड़ेगा। इस मौके पर बीडीओ संतोष कुमार महतो, प्रखंड म प्रधान सहायक गुलाम रसूल सहित संटू राम सिंह, रवि प्रसाद, राजा तांती सहित अन्य लोगों ने अलाव का आनंद उठाया।

हिंदी...