जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। अत्यधिक शीतलहर की संभावना को देखते हुए डीसी रवि आनंद ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में पूर्ण अवकाश की घोषणा की है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 27 दिसंबर, 2025 (शनिवार) को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और एंगनवाड़ी केंद्र (एडब्लूसी) बंद रहेंगे। इस आदेश के तहत, सरकार ने आयुक्त अधिनियम, 2005 की धारा 30(2)(xii), 34(ए) और संशोधित अधिनियम 2025 की धारा 60 ए के अंतर्गत यह कदम उठाया है। अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे अत्यधिक ठंड के मौसम में घर से बाहर जाने से बचें और इस दौरान बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...