संवाददाता, दिसम्बर 28 -- यूपी में भीषण शीतलहर के बीच गरीबों-जरूरमंदों, यात्रियों और छोटे बच्चों को मौसम की मार से बचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ऐक्शन मोड में हैं। रविवार की शाम गोरखपुर पहुंचते ही सीएम योगी रैन बसेरों का हाल जानने वहां खुद वहां पहुंच गए। सीएम ने कहा कि भीषण शीतलहर से गरीबों और हर जरूरतमंद को बचाने के लिए सरकार संवेदनशील है। किसी को कोई भी दिक्कत न हो, इसके लिए डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी डीएम को आदेश दिया गया है कि भीषण शीतलहर में आवश्यकता पड़ने पर विद्यालयों को बंद करें और अवकाश घोषित करें। कहा कि बहुत आवश्यक हो तो वर्चुअल माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की जाए। सीएम योगी रविवार शाम गोरखपुर महानगर में दो रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रह...