मुंगेर, जनवरी 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर व कड़ाके की ठंड के बीच अलाव सेकने के दौरान झुलसने की घटनाएं बढ़ गई है। सदर अस्पताल के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी माह के 9 दिन में बनिंर्ग के 14 मरीज अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट हुए। जिसमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार चंदनबाग निवासी 90 वर्षीय रामरती देवी आग सेकने के दौरान घर में झुलस गई थी। परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 4 जनवरी को उसकी मौत हो गयी। इसी तरह मय तौफिर निवासी 70 वर्षीय रेणुका देवी भी घर में अलाव सेकने के दौरान झुलस गई। साड़ी में आग पकड़ लेने के कारण बुरी तरह से झुलसी रेणुका देवी को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 6 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल के चिकित्सा...