देहरादून, दिसम्बर 21 -- हरिद्वार। जनपद में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित शनिवार रात गरीब, निराश्रित व बेसहारा लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और अलाव की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर क्षेत्रांतर्गत शिव मंदिर, शिवालिक नगर चौक, सीआईएसएफ कैंप कार्यालय के पास, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हनुमान मंदिर सेक्टर-4 सहित अन्य क्षेत्रों में गरीब एवं निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। साथ ही ठंड से बचाव के लिए जलाए जा रहे अलावों की व्यवस्थाओं की भी जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...