लखीसराय, दिसम्बर 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में शीतलहर और तेज ठंडी हवाओं के चलते कनकनी लगातार बढ़ती जा रही है। सुबह और देर शाम ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही पूरा जिला ठिठुरन की चपेट में है। हालात ऐसे हैं कि दोपहर में धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है क्योंकि धूप में गर्माहट नहीं दिखा। जिले में कोल्ड डे घोषित किया गया है। ऐसे में अलाव ही ठंड से बचने का सहारा बना है। लगातार दूसरे दिन मौसम विभाग द्वारा कोल्ड डे जैसी स्थिति बताई गई है। ठंडी हवाओं के साथ सर्द मौसम ने गरीब, बुजुर्ग और बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्रों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। सुबह-सुबह ...