हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- डॉक्टरों ने इस शीतलहर से छोटे-छोटे बच्चों को बचाने की दी नसीहत, सर्दी-खांसी के साथ कोल्ड डायरिया के मरीज बढ़े महुआ,एक संवाददाता। शीतलहर बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में ठंड जनित रोगियों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस वक्त कोल्ड डायरिया,सर्दी, खांसी,बुखार के रोगी अधिक पहुंच रहे हैं। रोगियों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक देखी जा रही है। डॉक्टरों ने इस शीतलहर से छोटे-छोटे बच्चों को बचाने की नसीहत दी है। शुक्रवार को महुआ के सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में ठंड जनित रोगियों की भीड़ अधिक रही। शीतलहर के कारण महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे ठंड जनित रोग से अधिक ग्रसित हो रहे हैं। यहां मरीजों को इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी सह निजी अस्पताल के संचालक डॉ महेश चौधरी,डॉ केसी विद्यार्थी,डॉ वी दयाल सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ समीम अं...